सीबीएसई स्कूलों में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत गतिविधियां होंगी

भोपाल. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से संबंधित सभी स्कूलों में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी। इसके लिए सीबीएसई की ओर से सर्कुलर जारी कर सभी स्कूलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) कार्यक्रम एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था।


इसके अंतर्गत अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जो कि जून तक चलेंगी। एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत छात्रों की अधिक भागीदारी के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ये गतिविधियां राष्ट्र की विविधता में एकता बनाने और छात्रों के रूप में जिम्मेदार छात्रों को विकसित करने में एक लंबा रास्ता तय करने में मदद करेंगी। इसके लिए सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों में किए जाने वाले कार्यक्रमों सूची, गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके तहत अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रों को प्रमाणपत्र, बैज, प्रशंसा पत्र आदि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत ऑनलाइन क्विज शुरू कर दिया है। जिसमें छात्र भागीदारी कर सकेंगे।



  • एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत स्कूलों को संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट बनानी होगी।

  • रिपोर्ट में कम से कम दो तस्वीरें और प्रत्येक गतिविधि का एक वीडियो होना चाहिए। जून 2020 तक स्कूलों को संबंधित लिंक पर ऑनलाइन डाटा अपलोड करना होगा।

  • जून तक एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों में स्कूल प्रमुख सभी छात्रों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करें।

  • स्कूलों को गतिविधियों की फोटो, ट्वीट, रिपोर्ट आदि अपलोड करने के लिए मेल आईडी भी जारी की गई है।