बिजली के प्री-पेड मीटर एक अप्रैल से लगना शुरू होंगे, बकायादारों को वाउचर से ही सप्लाई मिलेगी



प्री-पेड बिजली मीटर। फाइल फोटो





भोपाल. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके घरों-दुकानों या दफ्तरों में प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में गैर घरेलू श्रेणी के आटा चक्की, व्यवसायिक दुकानें, निजी कार्यालय और बड़े घरेलू बकायादार उपभोक्ताओं को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है।


कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एक अप्रैल के बाद ऐसे प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके तहत इन उपभोक्ताओं को प्रीपेड मोबाइल एवं डीटीएच आदि के अनुसार राशि का एडवांस भुगतान कर बिजली का प्रीपेड वाउचर लेना होगा। जैसे ही वाउचर खत्म होने वाला होगा, उसके एक-दो दिन पहले उपभोक्ता को एसएमएस या अन्य माध्यमों से सूचना दे दी जाएगी ताकि वाउचर रिचार्ज करा लें।


एमडी विशेष गढ़पाले का कहना है कि इस प्रकार की व्यवस्था से जहां बिजली कंपनी को सही समय पर राशि मिल सकेगी वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को घर बैठे ही बिजली बिल का रिचार्ज वाउचर खरीदने के लिए न तो बिजली दफ्तर जाना होगा और न ही भुगतान के लिए लंबी कतारों में लगना होगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे बकाया राशि का तुरंत भुगतान करें तथा लगातार डिफाल्टर न बनें, क्योंकि बकायादार उपभोक्ताओं की सूची दो-तीन माह में तैयार कर प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू किया जा रहा है।