सुबह के वक्त उज्जैन व वाराणसी पहुंचेगी ज्योतिर्लिंग एक्सप्रेस,20 फरवरी को वाराणसी से चलाया जाएगा

भोपाल। इंदौर से वाराणसी के बीच महाशिवरात्रि से शुरू होने वाली ज्योतिर्लिंग एक्सप्रेस का संचालन कुछ इस तरह किया जाएगा कि वह उज्जैन व वाराणसी सुबह के समय पहुंच जाए। इससे श्रद्धालु दोनों ज्योतिर्लिंग का दर्शन व पूजन-अर्चन समय पर कर सकेंगे। इस ट्रेन को हमसफर की तरह एसी-3 श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा। 


ट्रेन का संचालन इंदौर से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को हो सकता है। जबकि वाराणसी से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को यह ट्रेन चलाई जा सकती है। आईआरसीटीसी के मुताबिक रेलवे से ट्रेन का कंपोजीशन मिलते ही टाइम-टेबल जारी कर देंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले महीने ही इस ट्रेन को चलाए जाने की घोषणा की थी। प्रदेश से पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन की शुरुआत ज्योतिर्लिंग एक्सप्रेस के जरिए की जाएगी। यह देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन होगी, जिसे 20 फरवरी को वाराणसी से चलाया जाएगा।



Popular posts